गया में बुजुर्ग के ऊपर से मालगाड़ी गुजरी गया:बिहार के गया में बुजुर्ग केऊपर से मालगाड़ी गुजरी लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. अपनी होशियारी और ऊपर वाले की कृपा से वह पूरी तरह सुरक्षित है. दरअसल, गया-कोडरमा रेल सेक्शन के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. बुजुर्ग को ट्रैक के उस पार जाना था, सो वह ट्रेन के नीचे से घुसकर पार करने की कोशिश कर रही था. इसी बीच अनाउंस के बाद मालगाड़ी अचानक खुल गई. वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को आवाज दी कि वह पटरी पर लेट जाएं, जिसके बाद वह पटरी पर ही लेट गया. जिस वजह से उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें:Gaya News: रेलवे लाइन क्रास कर रही महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, लेकिन नहीं आई खरोंच
ट्रेन गुजर गई लेकिन बुजुर्ग को खरोंच तक नहीं आई: अचानक से मालगाड़ी खुल जाने के बाद बुजुर्ग एकदम सकपका गया. इस बीच वहां पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे. कहने लगे बाबा पटरी पर सो जाइए, कुछ नहीं होगा. वृद्ध ने भी समझदारी दिखाई और बिना देरी दिए पटरी पर सो गया. इस बीच आगे ट्रेन बढ़ी और फिर एक के बाद एक कर सारी बोगियां उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन आश्चर्य कि बुजुर्ग को एक खरोंच तक नहीं आई.
मालगाड़ी गुजरने के बाद बुजुर्ग उठा और चल दिया:वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरी मालगाड़ी ट्रेन के पार होने के बाद बुजुर्ग खुद ही उठकर खड़ा हो गया. मन ही मन कुछ बुदबुदाया और फिर लाठी के सहारे चलते बना. इस बीच वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. पीछे से कोई यात्री कहा रहा है, बाबा तुम्हारा फिर से नया जन्म हो गया'.
कौन है बुजुर्ग?:वृद्ध की पहचान फतेहपुर प्रखंड के मोरहे गांव निवासी बालो यादव के रूप में की गई है. इस तरह बुजुर्ग अपनी सूझबूझ से जिंदा बच गया. वहीं, इस तरह की घटना को देखकर यात्री दंग रह गए थे और तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. लोग यह भी कह रहे थे कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. वहीं वृद्ध के साहस की भी काफी चर्चा हो रही थी. फिलहाल इस तरह का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.