जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर थयाथ हमीरा-जेठाचांदन स्टेशन के बीच मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर (Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route) गए जिसके कारण फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. इसके चलते कई ट्रेनों के पहिये भी थम गए. घटना कि सूचना मिलते ही जोधपुर मंडल मुख्यालय द्वारा जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
वहीं जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई ट्रेनों को भी फलौदी में टर्मिनेट कर दिया है. रेलवे का कहना है कि यातायात जल्द से जल्द सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है. जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से होने से इन आठ ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है-
1. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर लालगढ़ रेलसेवा रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.