दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फलोदी-जैसलमेर मार्ग पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, यातायात हुआ प्रभावित - Goods train derails in Jodhpur

जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर मार्ग पर मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार वेगन पटरी से उतर गए जिससे फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. जानकारी मिलने पर जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का यातायात भी प्रभावित हुआ है.

Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route
पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

By

Published : Jan 25, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:35 PM IST

जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर थयाथ हमीरा-जेठाचांदन स्टेशन के बीच मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर (Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route) गए जिसके कारण फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. इसके चलते कई ट्रेनों के पहिये भी थम गए. घटना कि सूचना मिलते ही जोधपुर मंडल मुख्यालय द्वारा जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

वहीं जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई ट्रेनों को भी फलौदी में टर्मिनेट कर दिया है. रेलवे का कहना है कि यातायात जल्द से जल्द सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है. जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से होने से इन आठ ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है-

1. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर लालगढ़ रेलसेवा रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.2022 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें-यूपी: मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details