चंदौलीःदीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल (ddu rail division) के कुम्भउ स्टेशन के पास बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई (train derailed kumbhu station). मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की वजह से दिल्ली हाबड़ा रेल रूट के अप-डाउन दोनों रूट पूरी तरह बाधित हो गए. रेल रूट बाधित होने के चलते करीब छह गाड़ियां जहां-तहां फंस गई.
जानकारी के अनुसार, डीडीयू रेल मंडल के कुम्भउ स्टेशन से जैसे ही गाड़ी मालगाड़ी आगे बढ़ी अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी डिरेल हो गई. ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के चलते मालगाड़ी के एक के बाद एक 23 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक दूसरे से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. डिरेलमेंट की सूचना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू के लिए डीडीयू जंक्शन से एआरटी रवाना कर दिया गया है. साथ ही रेलवे के अलाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है.
मालगाड़ी डिरेल होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
अप दिशा की ट्रेनेंः
1. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी.
2. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी.
3. सियालदह से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी.
4. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
5. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
डाउन दिशा की ट्रेनें:
1. बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
2. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर- तिलैया-गया के रास्ते चलेगी.
3. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते चलेगी.
4. आनंद विहार से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
5. जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
6. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
7. वाराणसी से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
8. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
9. पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन व प्रारंभ सासाराम स्टेशन से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःलखनऊ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत