जाजपुर : ओडिशा में लगातार ट्रेन हादसों के मामले आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को एक ओर ट्रेन हादसा होने की खबर है. यह हादसा जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आए कुछ मजदूर आ गए. उन मजदूरों में अब तक छह की मौत हो चुकी है. जबकि हादसे में कई गंभीर रूप से घायल होने का बताया जा रहा है. सभी मजदूर मालगाड़ी ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे शरण लिये हुए थे. हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही सीएम ने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह मालगाड़ी ट्रेन बिना इंजन के जाजपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. लेकिन नॉरवेस्टर के प्रभाव के कारण तूफान उठा था, जिससे बचने के लिए मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठ गए थे. तभी तेज हवा से एक बोगी आगे की तरफ बढ़ी और उसके नीचे बैठे मजदूर चपेट में आ गए. इस तरह से पहले तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई, लेकिन फिर मौतों की संख्या बढ़कर 6 हुई.