दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्रुखाबाद में मालगाड़ी पटरी से उतरी, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Farrukhabad goods train derailed

फर्रुखाबाद में मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए. सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

Etv bharat
फर्रुखाबाद में मालगाड़ी पटरी से उतरी, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

By

Published : Nov 22, 2022, 8:16 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को अचानक मालगाड़ी के पहिए पटरी से नीचे उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही चालक ने गाड़ी रोक दी. इससे कोई दुर्घटना नही हुई. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी गिट्टी भरकर हरसिंहपुर गोवा स्टेशन पर पहुंची थी. इसके बाद दोपहर बाद करीब 1:45 बजे मालगाड़ी फर्रुखाबाद की तरफ चल पड़ी. लगभग 100 मीटर की दूरी के बाद ही मालगाड़ी के चालक को आभास हुआ कि ट्रेन के पहिए पटरी से उतर (Goods train derailed in Farrukhabad) चुके हैं. चालक नें तत्काल ही सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन के रुकने से दुर्घटना होने से टल गई. पीछे से 13वीं बोगी पटरी से उतरी थी. उसका भी एक पहिया पटरी से उतरा था. 3:46 मिनट पर पहिया ठीक कर दिया गया और 39 डिब्बे फर्रुखाबाद भेज दिये गये हैं.

पीछे के 13 डिब्बे (Farrukhabad train accident) दूसरे इंजन से दोबारा हरसिंहपुर गोवा स्टेशन पर खड़े करा दिए गए. 15038 ट्रेन कासगंज से कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस ट्रेन शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. डीआरएम रेलवे पीआरओ राजेन्द्र सिंह नें बताया कि पटरी से मालगाड़ी का एक पहिया उतर गया था. उसे दोपहर 3:46 पर ठीक करा दिया गया. रूट सुचारू कर दिया जाएगा. उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जैसा दिशानिर्देश होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-फर्रुखाबाद में बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details