फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को अचानक मालगाड़ी के पहिए पटरी से नीचे उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही चालक ने गाड़ी रोक दी. इससे कोई दुर्घटना नही हुई. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी गिट्टी भरकर हरसिंहपुर गोवा स्टेशन पर पहुंची थी. इसके बाद दोपहर बाद करीब 1:45 बजे मालगाड़ी फर्रुखाबाद की तरफ चल पड़ी. लगभग 100 मीटर की दूरी के बाद ही मालगाड़ी के चालक को आभास हुआ कि ट्रेन के पहिए पटरी से उतर (Goods train derailed in Farrukhabad) चुके हैं. चालक नें तत्काल ही सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन के रुकने से दुर्घटना होने से टल गई. पीछे से 13वीं बोगी पटरी से उतरी थी. उसका भी एक पहिया पटरी से उतरा था. 3:46 मिनट पर पहिया ठीक कर दिया गया और 39 डिब्बे फर्रुखाबाद भेज दिये गये हैं.