भुवनेश्वर: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद, मार्ग पर रेल की आवाजाही आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे उस समय हुई जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड में पटरी से उतरने के कारण कुछ ट्रेनों के आंशिक रूप से प्रभावित हुई.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद राजधानी और जन शताब्दी समते कई ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रोक दी गयी. प्रभावित ट्रेनें और उनकी वर्तमान स्थिति इस प्रकार है. हीराखंड एक्सप्रेस होम सिग्नल पर फंसी. राजधानी एक्सप्रेस को मंचेश्वर में रोका गया. जन शताब्दी भुवनेश्वर से पहले फंसी. जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई. भुवनेश्वर स्टेशन की ओर जाते समय पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम और पुरी-हावड़ा को रोका गया.