मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा की वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलट गए. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे. बता दें, मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. मालगड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरी लदी हुई हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल मौके पर जेसीबी और रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 11:35 बजे मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी वृंदावन क्षेत्र के रेलवे पॉइंट 1405 के पास यह हादसा हुआ. हादसे में मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं. डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बंद पड़ा है. इसके चलते कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया गया है.