बक्सर : बक्सर में रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरीहो गया. जैसे ही इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को मिली, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. दानापुर से रेलवे की क्विक रिस्पॉन्स टीम बक्सर पहुंची और मालगाड़ी के उस डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गई. इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त
आगे पीछे करने के दौरान डिरेल हुआ डिब्बा : मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का चालक ट्रेन को आरपीएफ बैरक के साइड में आगे पीछे कर रहा था. इसी दौरान एक डिब्बे का दो पहिया डिरेल हो गया. इसकी सूचना गार्ड ने जैसे ही स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ दानापुर कंट्रोल रूम को दी दानापुर से एक क्यूआरटी की टीम बक्सर पहुंच गई और डिब्बे को पटरी पर लाने में जुट गई.