दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी, बड़ा हादसा होने से टला - Bihar Train Accident

बिहार के बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी (Goods train derail in Buxar) हो गई. इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि मालगाड़ी का एक ही डिब्बा डिरेल हुआ था. इस कारण बड़ा हादसा टल गया. क्यूआरटी टीम युद्धस्तर पर मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटा हुआ है.

डिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास करती टीम
डिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास करती टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:20 PM IST

बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी

बक्सर : बक्सर में रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरीहो गया. जैसे ही इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को मिली, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. दानापुर से रेलवे की क्विक रिस्पॉन्स टीम बक्सर पहुंची और मालगाड़ी के उस डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गई. इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त

आगे पीछे करने के दौरान डिरेल हुआ डिब्बा : मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का चालक ट्रेन को आरपीएफ बैरक के साइड में आगे पीछे कर रहा था. इसी दौरान एक डिब्बे का दो पहिया डिरेल हो गया. इसकी सूचना गार्ड ने जैसे ही स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ दानापुर कंट्रोल रूम को दी दानापुर से एक क्यूआरटी की टीम बक्सर पहुंच गई और डिब्बे को पटरी पर लाने में जुट गई.

डिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास करती टीम

मालगाड़ी को आरपीएफ ने किया सुरक्षित : वैसे मालगाड़ी डिरेल होने से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. इस घटना से अप एवं डाउन लाइन में ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा प्रभावित नहीं हुई है. मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवानों ने पूरी ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. ताकि मालगाड़ी पर लदे सामग्री के साथ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ ना कर सके.

"आरपीएफ के बैरक साइड में एक मालगाड़ी के चालक द्वारा आगे पीछे करने के दौरान एक डिब्बे का दो पहिया डिरेल हो गया है. सूचना के बाद दानापुर से टेक्निकल टीम पहुंची हुई है. डिब्बे को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है."- दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details