कोडरमा:हावड़ा दिल्ली मेल लाइन पर गुरपा स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है (Goods train accident in Gurpa Station). इस हादसे में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है और मालगाड़ी के तकरीबन दो दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए हैं. बताया जाता हैं कि माल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल इस हादसे के कारण हावड़ा दिल्ली मेल लाइन पर परिचालन बाधित है. इधर धनबाद से रेस्क्यू और टेक्निकल टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है. फिलहाल परिचालन शुरू कराने को लेकर टेक्निकल टीम कोशिश में लगी है.
कोडरमा में रेल हादसा: मालगाड़ी के चार दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली-कोडरमा-हावड़ा लाइन पर रेल सेवा प्रभावित - दिल्ली हावड़ा लाइन पर मालगाड़ी हादसे का शिकार
हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई (Goods train accident in Gurpa Station). इस हादसे में ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं हैं. जिससे अप और डाउन लाइन बाधित है. जिसके कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं.
![कोडरमा में रेल हादसा: मालगाड़ी के चार दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली-कोडरमा-हावड़ा लाइन पर रेल सेवा प्रभावित goods train accident in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16746171-712-16746171-1666753987646.jpg)
हादसे के बारे में जो शुरुआती बाते सामने आईं है उनके मुताबिक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था और ढलना होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार कम नहीं हो सकी. हालांकि चालक ने ट्रेन की गति कम करने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. कहा जा रहा है कि 58 बोगी वाले इस मालगाड़ी में अगले हिस्से में इंजन और एक बोगी जबकि पिछले हिस्से के 5 बोगी सही सलामत हैं. जबकि अन्य सभी बोगियों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि सुकून वाली बात ये रही है कि इस हादसे में ट्रेन के चालक और गार्ड को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
कोडरमा गया रेललाइन पर हुए हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा अप और डाउन रेल खंड पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है और इस वजह से कई ट्रेनें अलग अलग स्टेशन पर खड़ी हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पर रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दल रवाना हो गए हैं.