दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Goods Train Accident In Bihar: बक्सर में मालगाड़ी पलटी, पार्सल वैन बोगी डिरेल.. डाउन लाइन प्रभावित - ETV Bharat Bihar

बिहार के बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. बक्सर-डुमरांव के डाउन लाइन में जा रही मालगाडी का पार्सल वैन बोगी डिरेल (Goods Train Derailed In Buxar) हुआ है. इस घटना के बाद रेल अधिकारियो में हड़कंप मच गया है. इसी 11 अक्टूबर को जिले के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) पलटी थी. उस हादसे में 5 लोगों की जान गई थी.

बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी
बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 10:55 PM IST

बक्सर: 11 अक्टूबर को जिस बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पलटी थी, वहां सोमवार को मालगाड़ी बेपटरी हुई है. जिले के डुमराव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया है. जिसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पहले ही बोगी के चार पहिया डिरेल होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया. इसके बाद चालक ने स्थानीय स्टेशन से लेकर दानापुर कंट्रोल रूम तक को इनफॉर्म कर दिया. जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. बक्सर के साथ ही दानापुर से भी रेलवे की टीम डुमरांव के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें: Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के छठे दिन डाउन लाइन से नियमित रूप से परिचालन शुरू, लगाना पड़ा था मेगा ब्लॉक

रेल अधिकारी ने क्या कहा?:जीआरपी थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद यादव ने बताया कि मालगाड़ी डीडीयू से चलकर पटना की तरफ जा रही थी. इसी दौरान इंजन के पास का पहला बोगी डिरेल हो गया है. जिस वजह से डाउन लाइन प्रभावित हुआ है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.

"मालगाड़ी डीडीयू से चलकर पटना की तरफ जा रही थी. इसी दौरान इंजन के समीप का पहला बोगी डिरेल हो गया है. डाउन लाइन प्रभावित हुआ है"- अखिलेश प्रसाद यादव, जीआरपी थाना प्रभारी, डुमरांव, बक्सर

बक्सर में पलटी थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन: आपको याद दिलाएं कि 11 अक्टूबर को ही बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी. ट्रेन की सभी 21 बोगियां डिरेल हो गई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हुए. इस रेल हादसे के छठे दिन डाउड लाइन से नियमित रूप से पहली बार परिचालन शुरू हो पाया. वहीं अब अगले ही रोज मालगाड़ी बेपटरी हो गई.

ये भी पढ़ें: Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details