दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, NTCA ने राजस्थान के कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व को दी सैद्धांतिक मंजूरी - राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण

NTCA ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. साथ ही मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से भी इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई.

Kumbhalgarh Tiger Reserve
Kumbhalgarh Tiger Reserve

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:14 PM IST

राजसमंद.वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. एनटीसीए की ओर से 4 अगस्त को ही मंजूरी मिल गई थी और अब मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी इसे स्वीकृति प्रदान कर दी.

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करके कहा, 'वन्यजीव संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम राजस्थान में बाघों और जैव विविधता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का वादा करता है. यह कदम इकोटूरिज्म के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा.

कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व

इसे भी पढ़ें -Special : रणथम्भौर ने आबाद किए 3 टाइगर रिजर्व, प्रदेशभर में फलफूल रहा यहां के बाघों का कुनबा

राजसमंद सांसद और एनटीसीए की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि आज मेवाड़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का बहुत आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि अनेक बाधाओं के बावजूद इस एक प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर तक लाने के लिए मैंने अपना पूरा प्रयास किया. मुझे प्रसन्नता है कि केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुंभलगढ़ जल्द ही टाइगर रिजर्व बन जाएगा. मेवाड़ में एक बार फिर से बाघ घूमें, यह ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना था और अब हम उस सपने को साकार करने से बस एक कदम दूर हैं.

प्रस्तावित कुंभलगढ़ रिजर्व लगभग 2800 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. तकनीकी समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी देने की अनुशंसा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार को भूमि उपयोग के साथ-साथ कोर बफर और इको सेंसिटिव जोन के बारे में बताते हुए अपडेटेड प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा.

कुंभलगढ़ दुर्ग
Last Updated : Aug 22, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details