दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नायडू भले ही सेवानिवृत्त हो जाएं, लेकिन वह थकने वाले नहीं हैं: रमेश - उपराष्ट्रपति चुनाव

उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस एलान के बाद वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जिक्र किया है. रमेश ने कहा कि 'नायडू भले ही सेवानिवृत्त हो जाएं, लेकिन वह थकने वाले नहीं हैं.'

VP Naidu
वेंकैया नायडू

By

Published : Jul 16, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भले ही सेवानिवृत्त हो जाएं, लेकिन वह थकने वाले नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'वेंकैया नायडू जी के मजाकिया और चुटीले अंदाज की कमी महसूस होगी. कई मौकों पर विपक्ष को उन्होंने आंदोलित किया, लेकिन आखिरकार अच्छा व्यक्ति अच्छा व्यक्ति ही होता है. वह सेवानिवृत्त हो जाएं, लेकिन थकेंगे नहीं.'

धनखड़ आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे. राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने यह घोषणा की.

पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details