पन्नू की कथित हत्या की साजिश केस में अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, पढ़ें खबर - गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश
यह पूरा मामला भारत की ओर से आतंकवादी घोषित किये जा चुके खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा है. बुधवार को अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. जिसके बाद आयी भारत की प्रतिक्रिया पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने बयान दिया है. US prosecutor, Conspiracy to murder Gurpatwant Singh Pannu
सिख अलगाववादी की हत्या की कोशिश के आरोपों पर की जांच को लेकर एंटनी ब्लिंकन: भारत का जांच कराना 'अच्छा है, उचित है'
वाशिंगटन :अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को कहा कि नई दिल्ली की ओर से अमेरिका के आरोपों की जांच की घोषणा करना अच्छा और उचित है. बता दें कि अमेरिका में भारत पर अमेरिका में एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने का आरोप सामने आया है. जिसके बाद भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह 'चिंता का विषय' है. भारत की ओर से कहा गया कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति इससे जुडे सभी पहलुओं की जांच करेगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में कथित तौर पर उसे एक भारतीय अधिकारी से जोड़ने का मामला दर्ज किया गया है, ये चिंता का विषय है. उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ये सरकारी नीति के उलट है.
भारत की इस प्रतिक्रिया पर अमेरिका के विदेश मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ब्लिंकन ने इजराइल के तेल अवीव में अपने साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार ने आज घोषणा की कि वह एक जांच कर रही है, और यह अच्छा और उचित है. हम परिणाम देखने के लिए उत्सुक हैं.
ब्लिंकन बुधवार को मैनहट्टन अदालत में संघीय अमेरिकी अभियोजकों की ओर से दायर अभियोग में एक भारतीय नागरिक के साथ एक अनाम भारतीय अधिकारी की उपस्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी मामला है. जिसकी कार्यवाही जारी है. इसलिए मैं इस पर विस्तार से टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं कह सकता हूं कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम में से कई लोगों ने पिछले हफ्तों में इसे सीधे भारत सरकार के समक्ष उठाया है.