अजमेर. राजस्थान की हृदय स्थली अजमेर शहर के बीच सोनी जी की नसियां दिगंबर जैन समाज के लिए श्रद्धा का प्रतीक है. मंदिर में 24 तीर्थकरों में से प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का मंदिर है. वहीं, मंदिर परिसर में विशाल म्यूजियम हॉल में अयोध्या नगरी, सुमेरू पर्वत, हस्तिनापुर, कैलाश पर्वत की अद्भुत कलाकृतियां है जो सवा सदी से अजमेर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करती आई है. खास बात यह है कि यह अद्भुत कलाकृतियां सोने से मढ़ी हुई है.
अजमेर में पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित दिगंबर जैन समाज की श्रद्धा का प्रतीक सोनी जी की नसियां में प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव का मंदिर है. इस मंदिर का नाम श्री सिद्ध कूट चैत्यालय है. करौली के लाल पत्थर से निर्मित होने के कारण इसे लाल मंदिर भी कहा जाता है. मंदिर के मुख्य ट्रस्टी प्रमोद सोनी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य 10 अक्टूबर 1864 में शुरू हुआ था और 26 मई 1865 में भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा मंदिर के मध्य अवधि में स्थापित की गई.
इस मंदिर का निर्माण रायबहादुर सेठ मूलचंद सोनी ने करवाया था. मंदिर परिसर में 82 फीट ऊंचा कलात्मक मान स्तंभ है. मंदिर करौली के लाल पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है. दिगंबर जैन समाज के लोगों में श्री सिद्ध कूट चैत्यालय को लेकर गहरी आस्था है. सोनी जी की नसियां के नाम से विख्यात मंदिर का पिछला भाग पर्यटन की दृष्ठि से अद्धभुत स्थल है. मंदिर के ठीक पीछे दो मंजिला विशाल हॉल है. इन हॉल की दीवारों और छतों पर अनुपम चित्रकारी और कांच की कला से सज्जित है. इन हॉल में रखी अद्भुत और अमूल्य कलाकृतियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.
पंचकल्याणक किए गए स्थापित : राय बहादुर सेठ मूलचंद सोनी के वंशज आज भी सोनी जी की नसियां मंदिर की देखरेख करते हैं. सोनी जी की नसियां के मुख्य ट्रस्टी प्रमोद सोनी बताया कि उनके पूर्वज राय बहादुर सेठ मूलचंद सोनी ने पंचकल्याणक की रचना करवाई. इनको मंदिर के पीछे बने दो मंजिला विशाल हॉल है. इनमें ऊपर के हॉल में तीन पंच कल्याणक के रूप में अद्भुत इन कलाकृतियों को स्थापित किया. उन्होंने बताया कि ही सोनी जी की नसियां की खासियत यह है कि यह अकेला स्थान है जहां पर पंचकल्याणक की स्थापना है. उन्होंने बताया कि पूरे परिसर में 2 सेक्शन हैं. सामने की ओर मंदिर है पीछे की ओर संग्रहालय है. उस वक्त दो पंचकल्याणक की स्थापना नहीं हो पाई थी. ऐसे में 27 मार्च 2023 को आचार्य वसुनंदी जी महाराज के सानिध्य में अभी स्थापित किए गए हैं. दोनों पंचकल्याणक वर्षों से बने हुए थे, लेकिन उन्हें प्रदर्शित नहीं किया गया था.
राय बहादुर सेठ मूलचंद सोनी के वंशज ने बताया कि संग्रहालय में गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप कल्याणक, केवल ज्ञान कल्याणक और मोक्ष कल्याणक शामिल है. इनके अलावा संग्रहालय में हस्तिनापुर, रथ, एरावत हाथी समेत कई कलाकृतियां है. रथ, हाथी, एरावत हाथी और अन्य कलाकृतियां महावीर जयंती समेत विशेष उत्सव में बाहर निकाली जाती है.