दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये का सोना जब्त - हैदराबाद क्राइम न्यूज़

हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो मामलों में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया. पकड़े गये लोगों के पास से सोने की छड़ें जब्त की गयी है.

Gold worth Rs 4 crore seized  at Hyderabad Airport
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये का सोना जब्तEtv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:09 PM IST

हैदराबाद: सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां कहा कि उन्होंने हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो घटनाओं में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया. दो अलग-अलग मामलों में यह बरामदगी हुई है. पकड़े गये लोगों के पास से सोने की छड़ें जब्त की गयी है. इसे लगेज में छिपाकर लाया जाया रहा था.

एक मामले में, अधिकारियों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, इनपुट के आधार पर, उन्होंने दुबई से आए एक यात्री को रोका और पाया कि पीली धातु एक एयर-कंप्रेसर में छिपी हुई थी. जब इसे बाहर निकाला गया तो यह सोना निकला. इसका वजन 4.895 किलोग्राम था. बाजार में इसकी कीमत 2,57,47,700 रुपये आंकी गयी.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले दो यात्रियों को रोका और उनके लगेज की जांच की. इस दौरान बैगेज में सोना छिपाकर रखा गया था. आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गयी. इसकी कीमत 1,47,28,000 रुपये मूल्य बताया गया.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details