दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास कुल 21 किलो 573 ग्राम वजन का सोना मिला है. दार्जिलिंग के एसपी संतोष निंबालकर ने बताया कि बाजार में इसका अनुमानित मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक है.
पश्चिम बंगाल : दार्जिलिंग में 21 किलोग्राम सोने के साथ तीन गिरफ्तार
सोना तस्करी के खिलाफ दार्जिलिंग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 30 करोड़ रुपये के सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दार्जीलिंग पुलिस की बड़ी कामयाबी
एसपी संतोष निंबालकर ने बताया कि चेकर्मी नाका पर पुलिस चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को एक कार डब्ल्यूबी 74 7178 से गिरफ्तार किया गया है. 30 करोड़ के सोने के साथ कुछ नकदी और 5 मोबाइल सेट भी जब्त किया गया है. दार्जिलिंग एसपी ने कहा कि पुलिस टीम के साथ आबकारी विभाग की एक टीम भी मौजूद थी.
तीनों आरोपियों की पहचान
- मो. अफरोज संगपाल
- शशिकांत सांपला 29 वर्षीय
- अनिल गुमाडे 40 वर्षीय शामिल हैं.
Last Updated : Nov 10, 2020, 7:48 PM IST