दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : गया में डेढ करोड़ का सोना बरामद, हावड़ा से लेकर आया था राजस्थान का रहने वाला - गया में डेढ़ करोड़ का सोना बरामद

Gaya Crime News बिहार के गया में आरपीएफ की टीम ने एक राजस्थानी युवक को करीब पौने तीन किलो सोने के साथ हिरासत में लिया है. बरामद सोने का मूल्य 1.57 करोड़ बताया जा रहा है. युवक से आरपीएफ और आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. युवक राजस्थान का रहने वाला नेमीचंद बताया गया है, जो हावड़ा से गया जंक्शन उतरा था. पढ़ें पूरी खबर...

gold Etv Bharat
gold Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 9:18 PM IST

गया :बिहार के गया में डेढ़ करोड़ का सोना आरपीएफ की टीम ने बरामद किया (Gold recovered in Gaya) है. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (गया) के अधिकारी एवं बल सदस्य द्वारा गस्त व सुरक्षित ट्रेन पास कराने के क्रम में यह बरामदगी हुई. मामले में राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सोने के आभूषण को सील करके रखा गया है.

ये भी पढ़ें - गया एयरपोर्ट पर बैंकाक से आ रहा तस्कर गिरफ्तार, मलद्वार से 20 लाख का सोना बरामद

संदेह के आधार पर पकड़ा गया : जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर 12307अप (हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस) रुकी. इस ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लेकर उतरते हुए देखा गया. जो पुलिस वाले को देखकर नजर बचाते हुए तेजी से मेन गेट की तरफ बाहर जाने के लिए बढ़ रहा था. संदेह बढ़ने पर उसको MCO ऑफिस के सामने रोका गया. इस क्रम में उसके पास से डेढ़ करोड़ का सोना बरामद किया गया है.

राजस्थान का रहने वाला है व्यक्ति : पुलिस वाले को देखकर नजर बचाकर तेजी से बाहर जाने के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि उसके बैग में सोने का आभूषण है. इसलिए पकड़े जाने के डर से तेजी से बाहर जा रहा था, तभी आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नेमीचंद (उम्र 38 वर्ष) पिता स्वर्गीय दुर्गादत्त, पता- खारडा थाना नापासार जिला बीकानेर, राजस्थान बताया. उसने बताया कि वह हावड़ा से गया आया है.

बरामद सोना और गोले में नेमीचंद

विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण मिले : पकड़े गए व्यक्ति को उसके कब्जे में पाए गए बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पर लाया गया. बैग को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें विभिन्न आकार के सोने के आभूषण को पाया गया, जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई. मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर आभूषणों का वजन कराया गया. कुल पाए गए आभूषणों का वजन 02.756 किलोग्राम पाया गया. जब्त सोने का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये है.

आगे की कार्रवाई करने के लिए असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी गया को सूचित किया गया. सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर अजीत रंजन एवं असिस्टेंट कमिश्नर मुस्तार अकरम अपने स्टाफ के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. जिनके समक्ष डिटेन किए गए व्यक्ति एवं उसके कब्जे से जब्त सोने को प्रस्तुत किया गया. सत्यापन के पश्चात उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए जब्त सोने को सील कर सुरक्षित रखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया को सुपुर्द किया.

आगे की कार्रवाई की जा रही है-RPF : आरपीएफ अधिकारी ने बताया,''जब्त सोने को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के शस्त्रागार में उचित अभिरक्षा में रखा गया है. जब्त सोने का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये है. नेमीचंद से कागजात दिखाने को कहा गया है. साथ ही इसके असली मालिक कौन है इसके बारे में भी जानकारी मांगी गयी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details