दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : जागरुकता का संदेश दे रहा सोने का ट्री गार्ड चोरी, जिम्मेदार खामोश - जबलपुर में सोने का ट्री गार्ड

दुनिया के इकलौते सोने के ट्री गार्ड का आधा हिस्सा चोरी हो गया. जबलपुर की कदम संस्था ने शहरभर से पैसा इकट्ठा करके रेलवे स्टेशन पर यह गार्ड लगवाया था. सोने का ट्री गार्ड लोगों में पौधरोपण की जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाया गया था. ट्री गार्ड चोरी होने के बाद रेलवे के अधिकारी जवाब देने से बच रहे है.

'gold tree guard' stolen
जागरुकता का संदेश दे रहा था सोने का ट्री गार्ड

By

Published : Feb 13, 2021, 9:42 PM IST

जबलपुर:मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशन के बाहर आधा किलो सोने से ट्री गार्ड बनाया गया था. जबलपुर की कदम संस्था ने लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के लिए पूरे शहर से चंदा इकट्ठा कर आधा किलो सोने से ट्री गार्ड बनवाया था. कदम संस्था के सदस्य योगेश गनोरे ने बताया कि सोने के ट्री गार्ड को बनाने के पीछे संस्था का उद्देश्य था कि लोगों को इस बात की समझ होनी चाहिए की पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए सोने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

सोने का ट्री गार्ड चोरी

ट्री गार्ड के 2 छल्ले हुए चोरी

आधा किलो सोने से बने इस ट्री गार्ड में कुल 3 छल्ले थे, जो इसे एक ट्री गार्ड का स्वरूप देते थे. लेकिन इनमें से दो छल्ले गायब हैं. यह ट्री गार्ड जबलपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर लगा हुआ है. योगेश गनोरे का कहना है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने देखा था कि इसमें से एक छल्ला गायब है. उन्होंने इस बात की लिखित जानकारी रेलवे प्रशासन को दी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस बाबत कोई जवाब नहीं दिया है. यह ट्री गार्ड जबलपुर की शान है. कदम संस्था ने अपने खर्चे पर इसे वहां लगाया था. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की थी. लेकिन रेलवे की सुरक्षा नहीं कर पाया. अब रेलवे इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

पढ़ें:जानिए, कहां अकबर के जमाने से चला आ रहा पानी का संकट

जबलपुर की शान से खिलवाड़

कदम संस्था का दावा है कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए सोने का ट्री गार्ड पूरी दुनिया में जबलपुर में ही इकलौता है, लेकिन रेलवे इसकी सुरक्षा नहीं कर पाया. यह जबलपुर की शान के साथ खिलवाड़ है. इस पूरे परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की है. अब आरपीएफ इस मामले में बोलने से बच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details