जयपुर.खाड़ी देशों से राजस्थान तक सोने की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक तकनीक से जांच से बचने के लिए तस्कर नित नई तरकीब अपना रहे हैं. सोने की तस्करी का गिरोह चलाने वाले शातिर अब महिलाओं और खाड़ी देशों में काम करने वाले मजदूरों और कामगारों को अपना हथियार बना रहे हैं. इसके लिए उन्हें फ्री हवाई टिकट से लेकर अन्य खर्चे उठाने का लालच भी दिया जा रहा है. इसी लालच में ये लोग पकड़े जाने से लेकर जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं.
कड़ी जांच से बचने के लिए तस्करों ने सोना छुपाने का अपना तरीका भी बदल लिया है. ऐसे में कई बार ये तस्कर कस्टम विभाग की कड़ी जांच को भी धता बताकर तस्करी का सोना एयरपोर्ट से बाहर लाने में कामयाब हो जाते हैं. जयपुर पुलिस भी सोने के तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है. हाल ही में पुलिस ने सोने के तस्करों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. हालांकि, सोने की तस्करी का गिरोह विदेशों से ऑपरेट होने के कारण पुलिस भी इस गिरोह के सरगनाओं तक नहीं पहुंच पाती है.
पढ़ें. Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
केस 1 :7.50 करोड़ का सोना पकड़ा, 6 गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने जयपुर एयरपोर्ट के बाहर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.467 किलो सोना पकड़ा. इसके साथ ही सोना लाने वाले सीकर निवासी नंदलाल और मोहम्मद अयूब को गिरफ्तार किया है. इन्हें लेने आए सीकर निवासी जीशान अली, सोहन सिंह, खलील खान और इरफान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि नंदलाल और मोहम्मद अयूब दुबई से सोना छुपाकर लाए थे और कस्टम विभाग की जांच से बचकर जयपुर एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए. यहां पहले से घात लगाकर बैठी जयपुर पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
केस 2 :छड़ी-जूतों में छिपा लाया 1.40 करोड़ का सोना
दुबई से जयपुर पहुंचे चूरू के अनिल कुमार मेघवाल को जयपुर पुलिस ने 26 मई को एयरपोर्ट के पास 2.2 किलो सोने के साथ पकड़ा था. जब्त सोने की अनुमानित कीमत 1.40 करोड़ रुपए है. वह लोहे की छड़ी, जूतों और अन्य सामान में सोना छुपाकर लाया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर सोने की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. हालांकि, तस्करी गिरोह के सरगना खाड़ी देशों में बैठकर गैंग ऑपरेट करने के कारण उन तक पुलिस की अभी पहुंच नहीं बन पाई है.
पढे़ं. Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार