मलप्पुरम: केरल पुलिस ने दुबई से सोना तस्करी कर रहे एक शख्स को पकड़ा है. शख्स बहुत ही शातिर तरीके से सोना लेकर यहां पहुंचा था. पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर सोने की तस्करी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार दुबई से 'गोल्डन पैंट और टी-शर्ट' पहनकर पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने लगभग एक करोड़ मूल्य का सोना उसके पास से जब्त किया. आरोपी की पहचान मुहम्मद सफवान (37) के रूप में हुई. वह केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा का रहने वाला है. उसने पैंट और टी-शर्ट के अंदर कपड़ों पर सोने की पतली चादर चिपका दिया हुआ था. जिससे बाहर से सोना छिपाने के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
सफवान आज सुबह 8.30 बजे कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से इंडिगो की फ्लाइट से यहां पहुंचा. वह सीमा शुल्क अधिकारियों की निगरानी से बच निकला. लेकिन, मलप्पुरम जिले के पुलिस प्रमुख एस सुजीत दास को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया.