दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोने तस्करी मामले में सीमा शुल्क का आरोप- जांच एजेंसी को धमका रहा राजनीतिक दल - सोने की तस्करी मामले में सीमा शुल्क

सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव कोडिएरी बालाकृष्णन की पत्नी विनोदिनी बालाकृष्णन को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का एक नोटिस जारी किया गया. सीपीआई के राज्य सचिव कानम राजेंद्रन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

gold smuggling case in kerala
केंद्रीय एजेंसी के कार्यालयों की तरफ मार्च निकाला गया

By

Published : Mar 6, 2021, 8:08 PM IST

तिरुवनन्तपुरम :केरल में सोने की तस्करी मामले में अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की जांच को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए सत्तारूढ़ एलडीएफ ने शनिवार को राज्य में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालयों की तरफ मार्च निकाला.

माकपा नीत गठबंधन द्वारा राजनीतिक रूप से निशाना बनाने का गंभीर संज्ञान लेते हुए सीमा शुल्क विभाग ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक दल जांच एजेंसी को धमकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन स्पष्ट किया कि इससे कुछ होने वाला नहीं है.

सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि एक राजनीतिक दल धमकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने एलडीएफ के नोटिस को साझा किया, जिसमें राज्य में सीमा शुल्क कार्यालयों की तरफ मार्च करने की घोषणा की गई है. सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने डॉलर तस्करी में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन और कुछ मंत्रियों के खिलाफ 'स्तब्धकारी खुलासे' किए हैं. इसके बाद राज्य में राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया.

कोच्चि, तिरूवनंतपुरम और कोझिकोड में शनिवार को सीमा शुल्क कार्यालयों की तरफ मार्च निकालते हुए माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा नीत केंद्र सरकार के राजनीतिक उपकरण की तरह काम कर रही हैं. वामपंथी दलों ने आरोप लगाए कि केंद्रीय एजेंसियां राज्य में चुनाव के समय निराधार आरोप लगाकर उनके नेताओं की छवि खराब करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग राज्य में भाजपा और कांग्रेस के लिए दुष्प्रचार की मशीनरी बन गया है.

माकपा पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी 'राज्य के लोगों को मूर्ख बनाने' का प्रयास कर रही है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में सीमा शुल्क का हलफनामा राजनीतिक रूप से प्रेरित था. जांच एजेंसियों द्वारा सीपीएम को निशाने पर लेना गलत है. वी मुरलीधरन ने यह भी आरोप लगाया कि सीपीएम राजनीतिक ड्रामा कर रही है.

पढ़ें:भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, मुंबई रेफर

इस बीच, सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव कोडिएरी बालाकृष्णन की पत्नी विनोदिनी बालाकृष्णन को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का एक नोटिस जारी किया गया. सीपीआई के राज्य सचिव कानम राजेंद्रन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस नेता एमएम हसन ने भी विनोदिनी बालाकृष्णन की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details