दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंडरगारमेंट में छिपा कर सोने की तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला - gold worth lakhs hidden in undergarments

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह सोना तस्करी (Gold Smuggling at Jaipur Airport) का एक और मामला सामने आया है. महिला यात्री अंडर गारमेंट्स में करीब 35 लाख रुपये का सोना (Custom Department Seizes Gold Worth 35 Lakhs) छुपाकर लाई थी.

gold smuggling at jaipur airport
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोना तस्करी

By

Published : Dec 29, 2021, 3:16 PM IST

जयपुर :राजधानी के एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सोने की अवैध तस्करी पकड़ी जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 700 ग्राम अवैध सोना बरामद हुआ है. महिला यात्री अंडर गारमेंट्स में सोना छुपाकर सोना लाई थी. सोने को पेस्ट के रूप में पॉलिथीन में पैक करके अंडर गारमेंट्स में छुपाया गया था.

अंडर गारमेंट्स में छुपाकर सोने की तस्करी :कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपये (Custom Department seizes gold worth 35 lakhs) बताई जा रही है. महिला यात्री शारजहा से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का मामला

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर महिला से पूछताछ की गई. कस्टम विभाग के अधिकारियों को महिला यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाई. यात्री के घबराने पर लेडी ऑफिसर ने महिला की सघन जांच की, तो उसके अंडर गारमेंट्स में सोना (Illegal gold hidden in undergarments) बरामद हुआ.

तस्करी के सोने की किमत 35 लाख रुपये :सोने को बड़े शातिराना तरीके से पेस्ट के रूप में पॉलिथीन में पैक करके अंडर गारमेंट में छुपाया गया था. सोने का वजन करीब 700 ग्राम बताया जा रहा है. सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपये है. कस्टम विभाग के अधिकारी महिला यात्री से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला यात्री तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाने वाली थी. इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है और कब से सोना तस्करी (Gold Smuggling News ) कर रही थी. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर को किया गिरफ्तार, 629 ग्राम सोना बरामद

लगातार सामने आ रहे तस्करी के मामले :बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कुछ दिन पहले भी सोना तस्करी का मामला पकड़ा गया था. लगातार सोना तस्करी के मामलों को देखते हुए कस्टम विभाग की टीम सक्रिय है. लगातार सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कस्टम विभाग की ओर से सोना तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीमें अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details