दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 35 लाख का सोना, टॉर्च में छुपा कर लाया था यात्री - Gold Worth Rupees 35 Lakhs

Gold Smuggling at Jaipur Airport, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना तस्करी का मामला सामने आया है. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर करीब 35 लाख रुपये का सोना पकड़ा है. यहां जानिए पूरा मामला.

Gold Smuggling at Jaipur Airport
एयरपोर्ट पर पकड़ा 35 लाख का सोना

By

Published : May 28, 2023, 3:32 PM IST

Updated : May 28, 2023, 6:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रविवार को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 35 लाख रुपये का सोना पकड़ा. यात्री टॉर्च में सोना छुपा कर लाया थ.। यात्री के कब्जे से करीब 583 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. यात्री दुबई से तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. लिक्विड फॉर्म में तस्करी का सोना लाया था. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक रविवार सुबह यात्री दुबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. एक्स-रे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की. यात्री के पास टॉर्च में लिक्विड फॉर्म में तस्करी का सोना बरामद हुआ. यात्री के पास करीब 583 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है.

पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट पर 46 लाख से अधिक का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

तस्करी के सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपये से अधिक हो सकती है. एयरपोर्ट पर सोने की कीमत के लिए वेलुअर्स को बुलाया गया है. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से सोना तस्करों के संबंध में पूछताछ कर रही हैं. आरोपी से पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल है. जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

Last Updated : May 28, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details