बेंगलुरु :कस्टम अधिकारी ने मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 33.75 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. आरोपी इनरवियर में सोने की तस्करी कर रहा था. आरोपी की पहचान कोप्पड मोहम्मद खालिद के रूप में की गई.
मंगलुरु कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार को मंगलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री से 737 ग्राम सोना जब्त किया. पकड़े गए सोने की कीमत 33.75 लाख है.
आरोपी कोप्पड मोहम्मद खालिद दुबई से मंगलुरु एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था. जांच करने पर उसके पास से 737 ग्राम सोना जब्त किया गया.
पढ़ें :जीवनयापन में आसानी से रहने योग्य शहरों की सूची में बेंगलुरु को शीर्ष स्थान
खालिद विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए इनरवियर में सोना छिपाकर ला रहा था. कस्टम विभाग के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं.