दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gold Smuggling : मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 4.54 करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट जब्त - gang of passengers going from dubai to mumbai

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई में दो यात्रियों को सोने के पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया. जब्त सोने का मूल्य में 4.54 करोड़ रुपये आंका गया है.

Gold Smuggling
मुंबई एयरपोर्ट से 4.54 करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट जब्त.

By

Published : Jan 18, 2023, 8:16 AM IST

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.54 करोड़ रुपये मूल्य का 8.230 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में जब्त किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ज्यादातर सोना यात्रियों के अंत:वस्त्रों की तह में छिपाया गया था, जिससे इसका पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा कि डीआरआई को इस बात की विशेष जानकारी थी कि दुबई से मुंबई जाने वाले यात्रियों के गिरोह द्वारा 'पेस्ट' के रूप में सोने की भारत में तस्करी की जा रही है.

पढ़ें: Union Cabinet Meeting : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज दिल्ली में होगी

जिसके मुताबिक, छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई अधिकारियों की टीम द्वारा संदिग्ध यात्रियों की पहचान की गई और उन्हें रोका गया. अधिकारी ने बताया कि उनकी तलाशी में 'पेस्ट' के रूप में 8.230 किलो सोना बरामद हुआ. सोने की कीमत 4.54 करोड़ रुपये आंकी गई है. गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने कुछ दिनों पहले ही एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को 2.8 किलोग्राम कोकीन की तस्करी में फंसाया गया था.

पढ़ें: KCR Mega Rally: तेलंगाना में आज BRS की मेगा रैली, शामिल होंगे केजरीवाल, अखिलेश और वाम नेता

जब्त कोकिन की कीमत 28.10 करोड़ रुपये थी. मुंबई सीमा शुल्क के अधिकारियों ने आगे बताया 49 वर्षीय यात्री को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. कोकीन को कपड़े के नमूनों में छुपाया गया था, जिसे वह दिल्ली ले जा रहा था. मुंबई सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि मादक पदार्थ को कपड़े के नमूनों से भरे कस्टम-मेड डफल बैग में छिपाया गया था. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदीस अबाबा के 49 वर्षीय यात्री को कथित तौर पर एक ऑनलाइन कॉल के दौरान वॉयस सिमुलेटर की मदद से हनीट्रैप में फंसाया गया था.

पढ़ें: Poet Wasim Barelvi injured : हापुड़ के पास डंपर से टकराई कार, दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने कथित तौर पर महिला की आवाज में बात की. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने उसे नौकरी का झांसा दिया और इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में बसने के लिए शादी का प्रस्ताव रखा. अधिकारी ने कहा कि जांच में आगे पता चला कि यात्री ने कोकीन की तस्करी फोन करने वाले के इशारे पर की थी, जिसने उससे फेसबुक पर चैट भी की थी.

पढ़ें: G-20 Summit 2023: थिंक-20 के समापन पर बांग्लादेश ने उठाया रोहिंग्या का मुद्दा, भारत से मांगी वापसी की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details