दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी एयरपोर्ट के शौचालय में लावारिस हालत में पड़ा मिला एक करोड़ से ज्यादा का सोना - वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशलन एयरपोर्ट

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशलन एयरपोर्ट के शौचालय में एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का सोना बरामद हुआ. कस्टम टीम इसकी जांच कर रही है.

वाराणसी एयरपोर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट

By

Published : Jun 2, 2023, 12:12 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शौचालय में गुरुवार देर रात कस्टम टीम को जांच के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना मिला. यह सोना किसका है और यहां कौन छोड़कर गया इसका पता नहीं चला है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 के आने के दौरान कस्टम टीम को यह सूचना लगी थी. शारजहां से आने वाले विमान में कोई पैसेंजर भारी मात्रा में सोना लेकर वाराणसी आ रहा है. इसके बाद रूटीन जांच शुरू की गई. इस दौरान जब पैसेंजर्स निकल गए तो शौचालय की भी रूटीन जांच हुई. इस दौरान एक यूरिनल के पास काले रंग की प्लास्टिक में कुछ चीजें पड़ी हुई कस्टम टीम को दिखाई दीं. इसके बाद जब इसे खोलकर जांच की गई तो पता चला कि काले रंग के पैकेट के अंदर सोने के 16 बिस्किट थे.

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, जब इन सोने के बिस्किट का वजन किया गया तो 1866.100 ग्राम निकला. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख 52,583 रुपये बताई गई. शौचालय से मिले सोने से जुड़े व्यक्ति की शिनाख्त करने के लिए कस्टम टीम ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू की. कस्टम के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि एयरपोर्ट पर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट के आने के बाद यह रूटीन जांच होती है. कई बार शाहजहां से आने वाली फ्लाइट में सोना लेकर आने की जानकारी मिलती है और बरामद भी होता है. कई बार यात्री इंटरनेशनल क्वालिटी का सोना टैक्स चोरी के साथ लेकर पहुंचते हैं और इसकी तस्करी भी होती है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि कस्टम जांच के दौरान काफी समय लगता है. ऐसे में कस्टम और इमीग्रेशन के पास शौचालय बनाया गया है. इसमें यात्री जाते हैं और ऐसे में कई बार शौचालय में ही यात्री सोना छिपा देते हैं. फिलहाल, इसे लेकर पड़ताल की जा रही है. कस्टम टीम ने सोने को जब्त कर लिया है. एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में लगे सीसीटीवी के साथ ही शौचालय की तरफ जाने वाले सीसीटीवी के फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details