बेंगलुरु : कस्टम अधिकारियों ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना, विदेशी सिगरेट व कॉस्मेटिक्स को जब्त किया गया. जब्त सामान की कीमत 38 लाख रुपये है.
बेंगलुरु सीमा शुल्क इकाई के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 38 लाख रुपये का सोना, विदेशी सिगरेट और प्रसाधन सामग्री जब्त की. इस मामले में 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी दुबई से आए थे.