हैदराबाद :अभी हम रुपये निकालने के लिए एटीएम का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं हाल ही में कुछ स्थानों पर ड्रग (दवा) एटीएम के शुरू होने के बारे में जानकारी मिली है. लेकिन देश में पहली बार हैदराबाद में तीन जगहों पर गोल्ड एटीएम उपलब्ध होंगे. इस बारे में गोल्ड सिक्का ने शहर में गोल्ड एटीएम स्थापित करने की योजना की घोषणा की है.
इस संबंध में हैदराबाद के बेगमपेट स्थित गोल्ड सिक्का कार्यालय में हुई बैठक में गोल्ड एटीएम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बता दें कि दुबई में दो जगहों पर और यूके में पांच स्थानों पर गोल्ड एटीएम उपलब्ध है. वहीं बताया गया कि आगामी दो माह में गोल्ड एटीएम को हैदराबाद में एबिड्स, पान बाजार और घनसी बाजार क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ सैयदर तराज (Syedar Taraz) ने बताया कि इन एटीएम से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकाले जा सकेंगे.