लखीमपुर खीरी: गोला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी (Aman Giri victory in Gola assembly seat) ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को 32 हजार 298 वोटों से हरा दिया है. भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख 24 हजार 810 वोट मिले. वहीं, सपा प्रत्याशी को करीब 90 हजार वोट मिले हैं. भाजपा के खेमे में इस जीत से भारी खुशी है.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से लेकर गोला शहर और गांव में बीजेपी समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने (BJP Candidate Aman Giri victory) इस जीत को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया. वहीं, समाजवादी पार्टी के हारे हुए प्रत्याशी विनय तिवारी ने कहा है कि इस हार को और जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे. चुनाव में जीत हार लगी रहती है. उन्होंने गोला क्षेत्र की जनता का आभार जताया है. सपा के विनय तिवारी को 90 हजार 512 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने 34 हजार 298 वोटों से जीत दर्ज की है.
विधानसभा उपचुनाव में भाजपा शुरू से ही आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ रही थी. 40 स्टार प्रचारकों में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत कई कैबिनेट मंत्री और संगठन के लोगों ने गोला में दिन रात मेहनत करके मजबूती से चुनाव लड़ा था. 2024 के लोकसभा चुनाव के रिहर्सल के तौर पर भी भारतीय जनता पार्टी इस जीत को प्रचारित और प्रसारित करेगी.