जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस हत्याकांड के दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें लिखा गया है कि गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों का राजस्थान और हरियाणा पुलिस फेक एनकाउंटर करना चाहती है. वहीं, इस पोस्ट में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्ट की जांच की जा रही है, शुरुआती जांच में इसे फर्जी माना जा रहा है. वहीं, जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद बिश्नोई ने कहा कि इससे पहले भी एक पोस्ट वायरल हुई थी, उसमें लिखे गए सभी तथ्य झूठे मिले हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई करेगी.
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही पोस्ट :सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही इस पोस्ट में लिखा गया है, " मेरे भाई रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की थी. उनको हरियाणा एसटीएफ ने पकड़ रखा है. अब राजस्थान और हरियाणा पुलिस मिलकर हमारे भाइयों का फेक एनकाउंटर करना चाहती है." साथ ही इस पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे का भी जिक्र करते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं. वायरल हुई ये पोस्ट पुलिस की संज्ञान में आया है. पुलिस शुरुआती जांच में इस पोस्ट को फर्जी मान रही है.
इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर्स का हरियाणा कनेक्शन: गोगामेड़ी की हत्या के बाद हरियाणा में फरारी काट रहे आरोपी!
इससे पहले भी वायरल हुई थी फर्जी पोस्ट :बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद भी रोहित गोदारा के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई थी. इसमें लिखा गया था कि "सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम पहले भी ले चुके हैं. हमारा भाई मौके पर नवीन सिंह शेखावत शहीद हुआ है." पोस्ट में पूर्व सीएम के बेटे वैभव गहलोत पर कई आरोप लगाए गए थे. जयपुर पुलिस ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो ये पोस्ट फर्जी पाई गई थी. पोस्ट में लिखे गए सभी तथ्य भी झूठे पाए गए हैं. इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद बिश्नोई ने कहा कि पोस्ट और लिखे गए सभी तथ्य झूठे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई करेगी.'
ये है मामला :बता दें कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी चालक पर फायरिंग करके स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे. हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.