पुणे : पुणे के श्री महालक्ष्मी मंदिर में देवी को विजयदशमी के अवसर पर सोने की साड़ी पहनाई जाती है. बताया जा रहा है कि यह परंपरा पिछले एक दशक से चली आ रही है.
महालक्ष्मी मंदिर में देवी काे पहनाते हैं 16 किलो साेने की साड़ी मंदिर के कार्यकर्ता दीपक वानरसे बताया कि मां दुर्गा को पहनाई जाने वाली इस विशेष सोने की साड़ी का वजन 16 किलोग्राम है. इस साड़ी को एक भक्त ने देवी को भेंट स्वरूप प्रदान की थी.
उन्होंने बताया कि हम पिछले 11 वर्षों से इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देवी को यह खास सोने की साड़ी केवल दो अवसरों पर पहनाई जाती है, इसमें विजयादशमी और लक्ष्मी पूजा का विशेष अवसर शामिल है.
मंदिर कार्यकर्ता दीपक वानरसे इसे भी पढ़ें :नवरात्रि 2021 : ये चार दिन हैं बेहद खास, जानिए क्या है कल्पारम्भ पूजा