राजनांदगांव:चुनावी साल में जहां छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं. वहीं अराजक तत्व समाज का माहौल बिगाड़ने का एक भी मौका नहीं चूकते. बिरनपुर की घटना इसका ताजा उदाहरण है. एक छोटी सी घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ में तनाव बढ़ा दिया था. तीन लोगों को जान भी गंवानी पड़ी. अब ऐसी ही कुछ साजिश राजनांदगांव में रचकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. शनिनार की रात नदी किनारे देवी दुर्गा की प्रतिमा को आग लगा दी गई. हालांकि सूचना जितनी तेजी से पुलिस तक पहुंची, उससे ज्यादा तेजी से आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस को मौके से जली हुई मूर्ति मिला, जिसके आधार पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया.
पुलिस अधिकारी ने की घटना की पुष्टि:छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के एक गांव में अज्ञात लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा में आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. औंधी थाने के अधिकारी ने बताया कि"यह घटना शनिवार को सरखेड़ा गांव में हुई, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने एक मंदिर से मूर्ति को निकाल लिया और पास के नदी तट पर ले जाकर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने घटनास्थल से जली हुई मूर्ति को बरामद किया है."