दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी हैं शंकराचार्य

Godda MP Nishikant Dubey. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंकराचार्य बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी जीवन शैली भी शंकराचार्य की तरह ही है. सांसद ने कहा कि हमें ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर से बाहर निकलने की जरूरत है.

Godda MP Nishikant Dubey
Godda MP Nishikant Dubey

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 9:53 AM IST

लोगों को संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे

गोड्डाः सांसद निशिकांत दुबे अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. राम मंदिर, शंकराचार्य और पीएम मोदी को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी है. उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना शंकराचार्य से की है.

ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर है वजहः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्य के विरोध की वजह सांसद निशिकांत दुबे ने ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर को बताया है. एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज शंकराचार्य राम जन्म भूमि पर जो भी अपनी बात कह रहे हैं इसके पीछे ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर है.

मोदी शंकराचार्य हैंः वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शंकराचार्य से की है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य एकल और संयमित जीवन जीते हैं तो पीएम मोदी भी एकल जीवन जी रहे हैं, तपस्वी की तरह रहते हैं. ग्यारह दिनों तक उपवास पर हैं. आने वाले कुछ दिन वो पलंग पर नहीं सोएंगे. उन्होंने कहा कि हमें ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर से बाहर निकलना होगा. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अभी विचारों में परिवर्तन का दौर है.

विचारों में परिवर्तन का समयः उन्होंने कहा ये संथाल और भगालपुर का इलाका परिवर्तन की भूमि है. जब भगवान श्री राम की एक ही बहन थी, जिनका नाम शांता था, उनको मौसी के यहां लालन-पालन के लिए भेज दिया गया था. उनकी शादी ऋषि श्रृंगी से हुई, यह परिवर्तन का एक बड़ा प्रमाण है. एक क्षत्रिय कन्या की शादी ब्राह्मण लड़के से हुई.

वहीं एक दूसरा उदाहरण महाभारत काल का जब अंग प्रदेश ने एक सूत पुत्र कर्ण को अपना राजा स्वीकार किया. ऐसे ही सदा से ही अंग की धरती पर कर्म के आधार पर व्यक्ति की पूजा हुई है. लोग अपने कर्म से ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र हुए हैं. ऐसे में यह सोचने का वक्त है कि हमें ब्रह्मनिकल डिसऑर्डर से बाहर आना होगा.

ये भी पढ़ेंः

निशिकांत दुबे ने कहा- झारखंड सरकार अधिकारियों को भेजना चाहती है जेल, साहिबगंज डीसी पर की टिप्पणी

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ महुआ मोइत्रा की मानहानि याचिका पर फैसला सुरक्षित

गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल भवन का दो बार किया गया शिलान्यास, दो राजनीतिक दिग्गजों में श्रेय लेने की होड़!

Last Updated : Jan 18, 2024, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details