गोड्डाः लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाकर चर्चा बटोरने वाले जज शिवपाल सिंह (godda judge shivpal singh) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने सेवानिवृत होने से छह माह पूर्व भाजपा नेता से शादी रचाई है. आपसी और पारिवारिक रजामंदी के बाद दुमका के बासुकीनाथ धाम में ये शादी संपन्न हुई है.
इसे भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर में पूजा कराते समय पुजारी को हो गया संचालिका से प्यार, मांग में भर दिया सिंदूर
गोड्डा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Godda District Court) में जज शिवपाल सिंह ने भाजपा नेता व पूर्व नगर नरिषद अध्यक्ष अधिवक्ता नूतन तिवारी से शादी (judge shivpal singh married) रचाई है. वैसे तो शादी होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जज शिवपाल सिंह की उम्र 64 साल है और चंद दिनों में ही वो रिटायर होने वाले (married at age of retirement) हैं. ऐसे में रिटायरमेंट की उम्र में उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंकाया है. बता दे कि पिछले तीन साल से वो गोड्डा कोर्ट में जज पद पर आसीन हैं. वहीं नूतन तिवारी गोड्डा कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रही हैं. वो इससे पूर्व गोड्डा नगर परिषद की उपाध्यक्ष रही हैं. साथ ही वो भाजपा प्रदेश कमिटी ने कई राज्य स्तरीय पदों पर रह चुकी हैं.
जहां तक निजी जीवन की बात है तो जानकारी के मुताबिक नूतन तिवारी (उम्र 50 साल) की पूर्व में शादी हुई थी. लेकिन असमय उनके पति का निधन बोकारो में हो गया था, उनका एक बच्चा भी है. वहीं जज शिवपाल सिंह का भी अपना भरा पूरा परिवार है. वो उत्तर प्रदेश के जालौर जिला के शेखपुर खुर्द गांव के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी का निधन 2006 में हो गया है, उनका एक पुत्र व पुत्री है. ऐसे में दोनों ने एक सादे समारोह में एक दूजे के होने का फैसला लिया है. विवाह दुमका बासुकीनाथ धाम में संपन्न हुआ और शादी की रजिस्ट्री दुमका कोर्ट में हुई.
दोनों के अनुसार आपसी व पारिवारिक रजामंदी से शादी हुई है. वहीं नूतन तिवारी ने कहा कि अगले छह माह में शिवपाल सिंह प्रथम एडीजे गोड्डा रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद दोनों मिलकर समाजसेवा के लिए कार्य करेंगे. इधर गोड्डा में इन दोनों की शादी की चर्चा खूब हो रही है. बताते चलें कि शिवपाल सिंह उस वक्त सबसे पहले सुर्खियों में आये थें, जब उन्होंने पशुपालन घोटाले के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को सजा सुनाई थी और एक बार फिर अपने फैसले से हर किसी को चौंका दिया है.