हैदराबाद :तेलंगाना में बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हैदराबाद के पास गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उनके अनुसार, ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी.
दक्षिण मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में बताया कि सिकंदराबाद मंडल में बीबीनगर और घाटकेसर के बीच विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद जा रही 12727 गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी न. एस 1 से एस 4, जीएस, एसएलआर पटरी से उतर गए. फिलहाल कोई हताहत या चोट की जानकारी नहीं है. पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को सावधानी से बाहर निकाला गया है. ट्रेन के छह डिब्बे बेपटरी होने के बाद सात सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.