नागौर.अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है. अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में नागौर के मकराना का भी अहम योगदान है. मकराना के मार्बल से भगवान राम का आसन तैयार किया गया है. अयोध्या के श्रीराम मंदिर में मकराना के मार्बल का बहुतायत से उपयोग हुआ है. गर्भगृह और फर्श में मकराना के व्हाइट मार्बल को लगाया गया है. गर्भगृह में जिस मार्बल की आसन शिला पर श्रीराम विराजेंगे, उसको मकराना में तैयार करने वाली फर्म राना मार्बल के निदेशक हुकमाराम चौधरी और धर्माराम चौधरी ने सोमवार को बोरावड़ रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित कर आसन शिला को आम नागरिकों के दर्शनों के लिए रखवाया गया. मंगलवार शाम को इसे अयोध्या के लिए रवाना किया गया
जोरों से चल रहा मंदिर निर्माण का कार्य :राना मार्बल के निदेशक धर्माराम चौधरी ने बताया कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होगी. भगवान राम की यह प्रतिमा जिस आसन पर स्थापित की जाएगी, उसपर लगने वाली मार्बल की शिलाएं मकराना में तैयार की गई हैं.