बेंगलुरु: हाल ही में हुई बारिश के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. बेंगलुरु की सड़काें पर जगह-जगह गड्ढे हाे गए हैं.
नतीजतन, दुर्घटना के मामलों में वृद्धि हुई है. लाेगाें का आराेप है कि बीबीएमपी (ब्रुहाट बेंगलुरु महानगर पालिका) ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके विराेध में बेंगलुरु के लोगों ने अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया.
बेंगलुरु के कॉक्स टाउन में चार्ल्स कैंपबेल रोड पर लोगाें ने गड्ढों के चारों ओर रंगोली बनाकर इसे फूलों से सजाकर 'गड्ढों के देवता' (God Of Potholes) की पूजा की. इसके लिए एक पुजारी को भी बुलाया गया. साथ ही यह प्रार्थना भी की गई कि वाहन सवारों के साथ यहां काेई हादसा न हाे. लाेगाें ने चेतावनी दी कि बीबीएमपी ने इन गड्ढों को जल्द ठीक नहीं किया ताे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.