नारी साड़ी में भी भारी: MP में महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल, देखें VIDEO
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 'गोल इन साड़ी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल मैदान में अपना दम दिखाया. आप भी देखिए ये वीडियो-
महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल
By
Published : Mar 26, 2023, 10:26 AM IST
|
Updated : Mar 26, 2023, 10:34 AM IST
महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल
ग्वालियर। अक्सर आपने पुरुषों को फुटबॉल खेलते हुए देखा होगा, लेकिन इस समय साड़ी पहनते हुए महिलाओं के द्वारा फुटबॉल खेलने का वीडियो काफी सुर्खियों में है. बता दें कि यह वीडियो एमपी के ग्वालियर का है, जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहीं हैं. दरअसल ग्वालियर में महिलाओं की अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका नाम "गोल इन साड़ी" दिया गया. इसके बाद इस प्रतियोगिता में महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी और जमकर फुटबॉल खेला.
गोल इन साड़ी में 8 से ज्यादा टीमें लेंगी भाग:बता दें ग्वालियर एमएलबी ग्राउंड में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और इस प्रतियोगिता का नाम "गोल इन साड़ी" रखा गया, यह आयोजन 2 दिनों तक चलेगा और शहर की लगभग 8 से अधिक महिला टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता के पहले दिन पिंक ब्लू और ऑरेंज टीम की महिलाओं के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पिंक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला मैच जीता.
50 साल तक की महिलाओं ने फुटबॉल मैदान में दिखाया दम:इस प्रतियोगिता में रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर मिलाएं फुटबॉल खेलती हुई नजर आई, साथ ही कुछ महिलाएं फुटबॉल में शानदार किक मारती हुई नजर आईं, जिससे इस मैच में काफी रोमांच बढ़ गया. खास बात यह है कि महिलाओं के इस फुटबॉल मैच में 25 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाएं फुटबॉल को किक मारते हुए देखी गईं. इस प्रतियोगिता को देखकर हर कोई चकित था और ऐसा लग रहा था कि महिलाएं सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि मैदान में भी अपना रुतबा कायम रखी हुई है.
नारी साड़ी में भी भारी:इस आयोजन को कराने वाली संयोजक अंजलि बत्रा का कहना है कि "महिलाएं ही इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं, इसमें पिंक ब्लू और ऑरेंज टीमें हिस्साेदारी कर रही हैं." वहीं पहली मैच जीती पिंक पैंथर टीम की खिलाड़ियों का कहना है कि "इस मैच में हमने जीत दर्ज की है और हमने मैदान पर साड़ी में दमदार गोल कर यह साबित कर दिया है कि "नारी साड़ी में भी भारी" है."