पणजी :गोवा पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व वाले मराठा योद्धाओं को 'आक्रमणकारी' बताया लेकिन तुरंत बाद इस ट्वीट को हटा दिया और खेद भी प्रकट किया.
विपक्षी कांग्रेस ने मराठा का 'अपमान' करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की वहीं पर्यटन मंत्री मनोहर अजगाओनकर ने कहा कि ट्वीट को लेकर जांच शुरू की जाएगी.
पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'टूरिज्म गोवा' से अगौडा जेल के बारे में सूचना देते हुए डच और मराठा को आक्रमणकारी बताया गया. अगौडा जेल अगौडा किले का हिस्सा है.
ट्वीट में कहा गया था, 'अगौडा जेल खूबसूरत किला अगौडा का हिस्सा है जिसका निर्माण 1612 में हुआ था. डच और मराठा आक्रमणकारियों के खिलाफ पुर्तगालों की रक्षा करने वाला यह किला दो हिस्से में ऊपरी और निचले किले में बंट गया.'