दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा पर्यटन विभाग ने मराठा को 'आक्रमणकारी' बताया, बाद में खेद जताया - गोवा पर्यटन

गोवा पर्यटन विभाग ने मराठा योद्धाओं को 'आक्रमणकारी' बताया. विभाग के ट्विटर अकाउंट से इस संदर्भ में ट्वीट किया गया था. हालांकि कुछ ही देर बाद उस ट्वीट को हटा दिया गया और उसके लिए माफी भी मांगी गई.

goa tourism department
goa tourism department

By

Published : Apr 2, 2021, 8:23 PM IST

पणजी :गोवा पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व वाले मराठा योद्धाओं को 'आक्रमणकारी' बताया लेकिन तुरंत बाद इस ट्वीट को हटा दिया और खेद भी प्रकट किया.

विपक्षी कांग्रेस ने मराठा का 'अपमान' करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की वहीं पर्यटन मंत्री मनोहर अजगाओनकर ने कहा कि ट्वीट को लेकर जांच शुरू की जाएगी.

पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'टूरिज्म गोवा' से अगौडा जेल के बारे में सूचना देते हुए डच और मराठा को आक्रमणकारी बताया गया. अगौडा जेल अगौडा किले का हिस्सा है.

ट्वीट में कहा गया था, 'अगौडा जेल खूबसूरत किला अगौडा का हिस्सा है जिसका निर्माण 1612 में हुआ था. डच और मराठा आक्रमणकारियों के खिलाफ पुर्तगालों की रक्षा करने वाला यह किला दो हिस्से में ऊपरी और निचले किले में बंट गया.'

ट्वीट के तुरंत बाद विभाग ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और खेद प्रकट किया.

विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अगौडा किले को लेकर हमारे पोस्ट में डच के लिए आक्रमणकारी का इस्तेमाल किया गया. डच आक्रमणकारी और मराठा शासकों के खिलाफ मजबूत गढ़ के तौर पर बताना था. हमें इस गलती का अफसोस है और इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.'

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण

अजगाओनकर ने कहा कि इस तरह की गलती अस्वीकार्य है और वह मामले की जांच करवाएंगे.

विपक्ष के नेता दिंगबर कामत ने विभाग के दोनों ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, 'गोवा की गैरजिम्मेदार सरकार ने महान योद्धाओं को आक्रमणकारी बताकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व वाले मराठा का अपमान किया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details