दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में गवर्नर के नाम से भेजा वॉट्स ऐप मैसेज, Google pay से मांगे पैसे - गवर्नर के नाम से भेजा वॉट्स ऐप मैसेज

गोवा में राज्‍यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहां कई लोगों के पास एक वॉट्स ऐप मैसेज गया, जिसमें उनसे पैसों की डिमांड की गई थी. राजभवन ने लोगों को ऐसे मैसेज सतर्क रहने और पैसे ट्रांसफर नहीं करने की सलाह दी है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Goa Governor PS Sreedharan Pillai
Goa Governor PS Sreedharan Pillai

By

Published : Apr 25, 2022, 8:42 PM IST

पणजी :गोवा में ठगों ने गोवा के राज्‍यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई के नाम पर पैसा वसूलने की कोशिश की. इसके बाद राजभवन की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और लोगों को ऐसे संदेश इग्नोर करने की हिदायत दी गई.

पिछले दिनों गोवा के कई पत्रकारों और वीआईपी को एक वॉट्सऐप पर मैसेज मिला था. मैसेज भेजने वाले ने खुद को गोवा के राज्‍यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई बताया था. उसने लोगों से गूगल और अमेजन पे के जरिये तत्काल पैसे भेजने की गुजारिश की गई थी. हालांकि यह अभी तक कितने लोगों ने इस मैसेज के आधार पर पैसे ट्रांसफर किए, इसकी डिटेल नहीं मिली है. मगर जब यह बात राजभवन तक पहुंची तो इसकी जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि पैसे की डिमांड वाला वॉट्स ऐप मैसेज चुनिंदा पत्रकारों और वीआईपी को भेजे गए थे, जो राजभवन के करीबी माने जाते हैं.

राजभवन सचिवालय की ओर से गोवा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है. गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन कर रही है. इस बीच राजभवन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को वॉट्सऐप या अन्य किसी माध्यम से पैसे मांगने वाला मैसेज मिलता है तो उस पर ध्यान नहीं दें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

बता दें कि पिछले साल गोवा के मुख्यमंत्री का क्लोन फेसबुक अकाउंट से भी पैसे मांगे गए थे. तब सीएम प्रमोद सावंत ने खुद इसकी जानकारी दी थी. साइबर ठगों ने पहले सावंत के फेसबुक पेज की क्लोनिंग की थी, फिर जुलाई 2021 में गोवा के कई लोगों को फेसबुक मैसेंजर के जरिये पैसे मांगे थे. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में साइबर ठगों ने सीएम प्रमोद सावंत की डिटेल हासिल करने के लिए फिशिंग की थी. इसके बाद उनका बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया था. खुद सीएम ने हैरानी जताई थी कि कैसे साइबर चोरों ने उनका आधार नंबर हासिल कर अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश की थी.

( आईएएऩएस)

पढ़ें : Arun Lal Marriage: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी रचाएंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details