पणजी :गोवा में ठगों ने गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई के नाम पर पैसा वसूलने की कोशिश की. इसके बाद राजभवन की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और लोगों को ऐसे संदेश इग्नोर करने की हिदायत दी गई.
पिछले दिनों गोवा के कई पत्रकारों और वीआईपी को एक वॉट्सऐप पर मैसेज मिला था. मैसेज भेजने वाले ने खुद को गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई बताया था. उसने लोगों से गूगल और अमेजन पे के जरिये तत्काल पैसे भेजने की गुजारिश की गई थी. हालांकि यह अभी तक कितने लोगों ने इस मैसेज के आधार पर पैसे ट्रांसफर किए, इसकी डिटेल नहीं मिली है. मगर जब यह बात राजभवन तक पहुंची तो इसकी जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि पैसे की डिमांड वाला वॉट्स ऐप मैसेज चुनिंदा पत्रकारों और वीआईपी को भेजे गए थे, जो राजभवन के करीबी माने जाते हैं.
राजभवन सचिवालय की ओर से गोवा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है. गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन कर रही है. इस बीच राजभवन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को वॉट्सऐप या अन्य किसी माध्यम से पैसे मांगने वाला मैसेज मिलता है तो उस पर ध्यान नहीं दें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.