गोवा:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में लगातार खुलासे हो रहे हैं. जांच में जुटी गोवा पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि इस मर्डर में कौन कौन लोग शामिल हैं. इसी सिलसिले में गोवा पुलिस जांच करने हरियाणा भी जायेगी. गोवा पुलिस के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि सोनाली फोगट मर्डर केस की जांच के लिए गोवा पुलिस हरियाणा जाएगी. डीजीपी ने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार के साथ वो लगातार संपर्क में हैं. परिवार ने गोवा पुलिस की भूमिका की सराहना की है. हमने उनसे कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उन्हें हरियाणा जाने वाली पुलिस टीम का सहयोग करना चाहिए.
इससे पहले गोवा की एक अदालत ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. इसके अलावा जिस रेस्टोरेंट में सोनाली को पेय पदार्थ पिलाने की बात कह रही है, उस रेस्टोरेंट मालिक और एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. इन दोनों को दो-दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस (Goa Police on sonali phogat death case) ने बड़ा खुलासा किया था. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया है कि कथित सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली फोगाट के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. एक वीडियो में ये दिख रहा है कि उनमें से एक ने सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया.