पणजी : कांग्रेस द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक (Urban Development Minister and BJP legislator Milind Naik) ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान में बताया गया कि नाइक ने 'स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच' सुनिश्चित करने के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया.
सीएमओ ने ट्वीट किया कि नाइक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार करने के बाद राज्यपाल के पास भेजा गया है. इससे पहले दिन में, कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने नाइक पर मंत्रिपद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.