दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

goa liberation day : केजरीवाल, ममता ने लोगों को दी बधाई - गोवा मुक्ति दिवस केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुक्ति दिवस (goa liberation day) पर रविवार को राज्य के लोगों को बधाई दी.

goa liberation day
गोवा मुक्ति दिवस

By

Published : Dec 19, 2021, 3:47 PM IST

पणजी :गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था. आज गोवा के मुक्ति दिवस (goa liberation day) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को बधाई दी.

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक 61वें मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. गोवा को औपनिवेशिक अत्याचार से मुक्त कराने में बलिदान देने वाले सभी लोगों को सलाम. अब गोवा को भ्रष्ट राजनीति से आजाद कराने का वक्त आ गया है.

गौरतलब है कि आप ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी रविवार को तटीय राज्य के लोगों को बधाई दी. टीएमसी ने भी गोवा में चुनाव लड़ने का एलान किया है.

बनर्जी ने कहा, गोवा के मुक्ति दिवस पर राज्य के भाइयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएं. मैं हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं. आइए इस अहम मौके पर हमारे खूबसूरत राज्य के लिए नयी सुबह की शुरुआत करने और उनके बलिदानों को सम्मान देने का संकल्प लें.

पढ़ें :-Goa Liberation Day: पीएम मोदी सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गोवा आने का कार्यक्रम है. वह राजधानी पणजी के आजाद मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले वह भारतीय सेना की सैल परेड का हिस्सा बनेंगे. शाम को वह यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे.

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं. राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details