दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में रविवार से शुरू होगी 'सरकारी सेवा आपके द्वार' पहल

गोवा में 'सरकार तुमच्या दारी' (सरकार आपके द्वार) पहल 19 सितंबर से शुरू की जाएगी. इसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाना है.

सरकारी सेवा आपके द्वार
सरकारी सेवा आपके द्वार

By

Published : Sep 18, 2021, 7:21 PM IST

पणजी :गोवा सरकार रविवार (19 सितंबर) से सरकारी सेवाएं लोगों के घरों तक पहुंचाने का विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि 'सरकार तुमच्या दारी' (सरकार आपके द्वार) पहल 19 सितंबर को उत्तरी गोवा के थिविम विधानसभा क्षेत्र से शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे एवं स्थानीय लोगों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समाधान करेंगे एवं लंबित फाइलें निपटाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी आधे दिन तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, दयानंद सामाजिक सुरक्षा योजना, किसान कार्ड, समाज कल्याण योजनाओं से जुड़े मुद्दों का हल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह पहल राज्यभर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गोवा सीएम के बयान पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details