पणजी : गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने 'कोरोना कर्फ्यू' को एक सप्ताह के लिए (सात जून तक) बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया, क्योंकि मौजूदा कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 31 मई को समाप्त हो रही थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के जिलाधिकारियों की ओर से औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को सात जून की सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में विभिन्न जिलाधिकारी औपचारिक आदेश जारी करेंगे.'