दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में सात जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण दर में गिरावट - गोवा में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा

गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू सात जून तक बढ़ा दिया है. बता दें कि राज्य में मौजूदा कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 31 मई को समाप्त हो रही थी.

कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : May 29, 2021, 6:17 PM IST

पणजी : गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने 'कोरोना कर्फ्यू' को एक सप्ताह के लिए (सात जून तक) बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया, क्योंकि मौजूदा कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 31 मई को समाप्त हो रही थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के जिलाधिकारियों की ओर से औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को सात जून की सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में विभिन्न जिलाधिकारी औपचारिक आदेश जारी करेंगे.'

गौरतलब है कि गोवा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण नौ मई को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसकी अवधि पहले 24 मई और फिर 31 मई तक बढ़ाई गई थी.

कोरोना संक्रमण दर घटकर 21 प्रतिशत हुई
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घटकर 21 प्रतिशत हो गई है, इसे और कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा रेस्तरां को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details