पणजी : कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो आज सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हो गए. इस मौके पर वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय भी मौजूद रहे.
टीएमसी में शामिल होने के बाद फालेयरो ने कहा कि आज जब मैं टीएमसी में शामिल हो रहा हूं तो मेरा सपना कांग्रेस परिवार को एक साथ लाने का है. टीएमसी में शामिल होने के पीछे मेरा मुख्य मिशन भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों, नफरत और प्रतिशोध की संस्कृति को हराना है. आज भारत पूरी तरह से आर्थिक मंदी की चपेट में है.
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं दीदी के साथ यात्रा शुरू कर रहा हूं, क्योंकि गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है. मैं उनसे गोवा की पहचान और विरासत की रक्षा के लिए गोवा आने का अनुरोध करता हूं.
बता दें कि फालेयरो ने बीते सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था. आज टीएमसी में शामिल होने से पहले लुईजिन्हो फालेयरो ने ममता बनर्जी से भी भेंट की.
इससे पहले बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल होने वाले हैं. सूत्रों ने बताया था कि फालेयरो एवं कुछ अन्य पहले ही कोलकाता पहुंच गये हैं. ये अन्य लोग भी कांग्रेस कार्यकर्ता/पदाधिकारी रह चुके हैं. फालेयरो ने सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि पार्टी की गोवा इकाई 'नेताओं की एक मंडली द्वारा चलायी जा रही है जो बस स्वहित को प्राथमिकता देते हैं.'