दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Goa elections: AAP उम्मीदवारों ने दल-बदल के खिलाफ ली शपथ, हलफनामे पर किए हस्ताक्षर - AAP candidates sign affidavits against defections

'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा विधानसभा चुनाव (Goa election 2022) के मद्देनजर राज्य के चार दिवसीय दौरे पर हैं. केजरीवाल की मौजूदगी में पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आप' के सभी 40 उम्मीदवारों ने दल बदल नहीं करने का वादा करते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए.

goa-elections-aap-candidates
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 3, 2022, 5:17 AM IST

पणजी :गोवा विधानसभा चुनाव (Goa elections 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 40 उम्मीदवारों ने बुधवार को हलफनामे पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि वे भ्रष्टाचार या दल-बदल में शामिल नहीं होंगे. 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को दल-बदल के खिलाफ शपथ भी दिलवाई.

पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा की राजनीति के साथ सबसे बड़ी समस्या लगातार दल-बदल की है. लोगों द्वारा हमारे उम्मीदवारों को वोट देने से पहले ही हम इस समस्या को खत्म कर देना चाहते हैं. केजरीवाल के इस संबोधन के दौरान पार्टी के सभी 40 उम्मीदवार भी अपने हलफनामों के साथ मौजूद थे. गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों ने हलफनामे के माध्यम से वचन दिया है कि वे किसी भी भ्रष्ट आचरण में शामिल नहीं होंगे और (निर्वाचित होने पर विधायक के रूप में) कार्यकाल के दौरान किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हलफनामा महत्वपूर्ण है क्योंकि आप के किसी भी उम्मीदवार द्वारा इसका उल्लंघन करना कानूनी तौर पर विश्वास का उल्लंघन होगा.

यह भी पढ़ें-गोवा में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे अमित पालेकर

'आप' संयोजक ने कहा कि उम्मीदवार अपने हलफनामों की फोटोकॉपी राज्य के मतदाताओं के बीच बांटेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गोवा में एक ईमानदार सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए दल-बदल से इनकार करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है. केजरीवाल चुनावी राज्य गोवा के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उनकी पार्टी सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details