पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव 2022, मतगणना कल (बृहस्तिवार को) है. लेकिन, इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर नेताओं की दावेदारी जोरों पर है. इसी क्रम में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेता सुदीन धवलीकर (Maharashtrawadi Gomantak Party (MGP) leader Sudin Dhavalikar ) ने सीएम पद की दावेदारी पेश की है. राजनीतिक विश्लेष्कों का कहना है कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है. ऐसे में धवलीकर का महत्व बढ़ गया है.
मौजूदा एग्जिट पोल ने नतीजों के अनुसार दोनों दलों का इरादा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ सत्ता स्थापित करना है. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी अब सत्ता के केंद्र में पहुंच गई है. मागो नेता सुदीन धवलीकर ने कहा कि यदि आप राज्य में सत्ता स्थापित करना चाहते हैं, तो भाजपा या कांग्रेस को महाराष्ट्रवादी गोमांतक का साथ चाहिए. इसलिए उन्होंने एक तरह से दोनों पार्टियों को परोक्ष संदेश दिया है कि वे ही मुख्यमंत्री होंगे.