दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा चुनाव 2022: सुदीन धवलीकर ने सीएम पद का दावा किया, चिदंबरम से की बात - सुदीन धवलीकर ने सीएम पद का दावा किया

गोवा विधानसभा चुनाव 2022, मतगणना कल (बृहस्तिवार को) है. लेकिन, इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर नेताओं की दावेदारी जोरों पर है. इसी क्रम में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेता सुदीन धवलीकर (Maharashtrawadi Gomantak Party (MGP) leader Sudin Dhavalikar )ने सीएम पद की दावेदारी पेश की है.

Sudin Dhavalikar claims CM pos
गोवा चुनाव 2022: सुदीन धवलीकर ने सीएम पद का दावा किया, चिदंबरम से की बात

By

Published : Mar 9, 2022, 2:11 PM IST

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव 2022, मतगणना कल (बृहस्तिवार को) है. लेकिन, इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर नेताओं की दावेदारी जोरों पर है. इसी क्रम में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेता सुदीन धवलीकर (Maharashtrawadi Gomantak Party (MGP) leader Sudin Dhavalikar ) ने सीएम पद की दावेदारी पेश की है. राजनीतिक विश्लेष्कों का कहना है कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है. ऐसे में धवलीकर का महत्व बढ़ गया है.

मौजूदा एग्जिट पोल ने नतीजों के अनुसार दोनों दलों का इरादा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ सत्ता स्थापित करना है. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी अब सत्ता के केंद्र में पहुंच गई है. मागो नेता सुदीन धवलीकर ने कहा कि यदि आप राज्य में सत्ता स्थापित करना चाहते हैं, तो भाजपा या कांग्रेस को महाराष्ट्रवादी गोमांतक का साथ चाहिए. इसलिए उन्होंने एक तरह से दोनों पार्टियों को परोक्ष संदेश दिया है कि वे ही मुख्यमंत्री होंगे.

धवलीकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा की. धवलीकर ने चिदंबरम से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का समर्थन करने का अनुरोध किया. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. धवलीकर ने कहा कि अगली सरकार के गठन को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गोवा में कांग्रेस की किलेबंदी, प्रत्याशी 'सीक्रेट लोकेशन' पर शिफ्ट, केंद्रीय नेतृत्व ने संभाली कमान

उन्होंने कहा, 'हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं यदि आप राज्य में सत्ता स्थापित करना चाहते हैं, तो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दरवाजे कांग्रेस और भाजपा के लिए खुले हैं.' धवलीकर ने एक तरह से मुख्यमंत्री पद का दावा करते हुए कहा है कि जो भी उनके साथ आएगा वह उसे (पार्टी को) स्वीकार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details