दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजली पर बहस : दिल्ली व गोवा के मंत्री होंगे आमने-सामने - Electricity minister satyendra jain

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले Free Electricity को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान जारी है. फ्री बिजली को लेकर गोवा के ऊर्जा मंत्री Nilesh की खुली बहस की चुनौती को दिल्ली के ऊर्जा मंंत्री Satyendara Jain ने स्वीकार किया है.

Goa
Goa

By

Published : Jul 26, 2021, 6:24 AM IST

नई दिल्ली :गोवा वालों को केजरीवाल फ्री बिजली कैसे देंगे, यह बताने के लिए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री Satyendar Jain आज गोवा जाएंगे. बीजेपी शासित गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबराल ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार से बहस करने का चैलेंज दिया तो दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री ने झट से स्वीकार कर लिया.

अब आज दोनों मंत्री आमने सामने होंगे. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal अगले साल गोवा में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर वहां गए थे. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि Goa में उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट वह सबको फ्री बिजली देंगे. इसके अलावा उन्होंने और भी लोक लुभावन वादे किए थे. जिस पर गोवा के ऊर्जा मंत्री ने केजरीवाल को घेरा और फ्री बिजली पर बहस करने की चुनौती दी.

गोवा के ऊर्जा मंत्री की चुनौती को सत्येंद्र जैन ने हाथो हाथ लिया है. अब देखना होगा कि आज दोनों की बहस होती है या पिछली बार की तरह इस बार भी गोवा के मंत्री नदारद रहते हैं. क्योंकि पिछली बार भी गोवा के बिजली मंत्री ने दिल्ली के इलेक्ट्रिसिटी मॉडल को लेकर सवाल उठाया था और इस पर डिबेट की चुनौती दी थी लेकिन जब राघव चड्ढा बहस के लिए गोवा पहुंचे तो बिजली मंत्री बहस में नहीं आए थे.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं, कल तक पता चल जाएगा : येदियुरप्पा

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal ने गोवा की जनता से 4 बड़े वादे किए, ये चारों ही वादे बिजली से जुड़े हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली का वादा किया था. जिसको लेकर बयानबाजी जोरों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details