पणजी: ग्रीन वायलेशन (Green Violation) को लेकर कर्लीज रेस्तरां को तोड़े जाने की कार्रवाई (Goa Curlis Club Demolition) आज सुबह शुरू हुई थी. जिसको लेकर गोवा पुलिस की भारी फोर्स तैनात थी, लेकिन क्लब के मालिक की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. कोर्ट ने CURLIES club को राहत देते हुए प्लॉट 42/10 पर बुलडोजर चलाने से रोक लगा दी. हालांकि कोर्ट ने पूरी तरह से कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई, ऐसे में अवैध निर्माण को ढहाया जा सकता है.
गौरतलब है कि बीजेपी की नेता और टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट की पिछले दिनों गोवा में मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि इसी रेस्तरां में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था. इस मामले में रेस्तरां का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें उन्हें रेस्तरां के अंदर पार्टी करते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि गोवा सरकार ने इस रेस्तरां को तटीय नियमन क्षेत्र (सीआईजेड) के तहत तोड़ने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट (BJP Leader Sonali Phogat) की मौत 23 अगस्त को संदिग्थ हालात में हुई थी. अपनी मौत से पहले वो इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं. पुलिस का मानना है कि इसी रेस्तरां में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दी गई. बता दें कि कर्लीज रेस्तरां गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर स्थित है. सोनाली फोगाट की मौत के बाद इस रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत दे दी गई थी.
पढ़ें: फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत
क्या है सोनाली फोगाट की मौत का मामला: बीती 23 अगस्त को बीजेपी नेता और बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. शुरुआती दौर में जानकारी सामने आई थी कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उनके शरीर पर चोट के निशान थे. ये चोट के निशान बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत की ओर इशारा कर रहे थे, जिसे बाद अंजुना पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की थी. परिवार की शिकायत पर सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर (Sonali Phogat's PA Sudhir Sangwan and Sukhwinder) के खिलाफ गोवा (Goa) पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था.
क्या है कर्लीज रेस्तरां का सोनाली की मौत में रोल: गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशाल पी. एन. देसाई द्वारा लिखी रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला है कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट के साथ ये दोनों लोग गोवा पहुंचे थे. जहां ये तीनों होटल ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में रुके थे. उसी रात करीब 11.30 बजे तीनों कर्लीज बीच शैक नाम के रेस्तरां में पहुंचे थे. सुधीर और सुखविंदर के मुताबिक कर्लीज में पार्टी के दौरान सोनाली फोगाट ने बेचैनी की शिकायत की और रात करीब 2.30 बजे सुधीर सांगवाान उन्हें पहली बार लेडीज टॉयलेट में ले गया.
पढ़ें:Sonali Phogat Murder : गोवा पहुंचने से लेकर मौत और होटल के कमरे से लेडीज टॉयलेट में ड्रग छिपाने तक की पूरी कहानी
जहां उल्टी करने के बाद वो वापस लौटी और पार्टी में डांस किया. तड़के करीब 4.30 बजे सोनाली के कहने पर सुधीर उसे फिर से लेडीज टॉयलेट में ले गया. जहां उसने कहा कि उससे चला नहीं जा रहा है और वो टॉयलेट में ही सो गई. लिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे सुधीर और सुखविंदर ने दो अन्य लोगों की मदद से सोनाली को रेस्टोरेंट की पार्किंग तक पहुंचाया. जहां से सोनाली को वो होटल ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट ले गए.